चमोली जनपद की बोली-भाषा में पहली फिल्म ​थिएटर में आएगी ‘रिखुली’–

by | May 27, 2023 | चमोली, मनोरंजन, संस्कृति | 0 comments

जनपद के इन गांवों में होगी रिखुली की शूटिंग, पहाड़ की संस्कृति और जीवन शैली पर आधारित है फिल्म–

गोपेश्वर: ख क्रिएशन मुंबई और अक्षत नाट्य संस्था गोपेश्वर की ओर से आज के दौर में पहाड़ की संस्कृति और जीवन शैली में आ रहे बदलाव पर गढ़वाली फिल्म बनाई जा रही है। 90 मिनट की इस फिल्म की शूटिंग दशोली विकास खंड के स्यूंण गांव में होगी। इस वर्ष के अंत तक फिल्म थिएटर में आ जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूशर जगत किशोर गैरोला और अक्षत नाट्य संस्था के अध्यक्ष केके डिमरी ने बताया कि चमोली जिले की बोली भाषा में यह पहली फिल्म बनेगी।

फिल्म में पहाड़ के रहन-सहन, बोली-भाषा, संस्कृति और जीवन शैली में आ रहे बदलाव को दिखाया जाएगा। फिल्म रिखुली नाम की बालिका पर केंद्रीत है, जो सौतेली मां की प्रताड़ना से दुखी रहती है और अंतर्मुखी (शर्मीला स्वभाव) हो जाती है। पर्यटन स्थल घूनी रामणी मेें भी फिल्म की शूटिंग होगी।

फिल्म की शूटिंग 15 जून से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये का व्यय होगा। इस मौके पर लोक कलाकार विजय वशिष्ठ, कुलदीप करासी, ओपी पुरोहित, प्रोडेक्शन मैनेजर कलावती, चंद्रप्रभा, आशीष बिष्ट, धीरेंद्र, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक महेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!