आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर की हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का ने हासिल किए 95.5 प्रतिशत अंक–
गोपेश्वर। आदर्श विद्या मंदिर गोपेश्वर की हाईस्कूल की छात्रा अनुष्का थपलियाल ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 95.5 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सुमन ने गणित में 100 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि हिंदी में 96, अंग्रेजी में 97, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 88 और पेंटिंग में 97 अंक पाए हैं। उसने 500 में से 479 अंक हासिल किए हैं।
गौचर के बौंला गांव की अनुष्का के पिता सुनील कुमार थपलियाल सरकारी सेवा में गौचर में तैनात हैं, जबकि माता सुमन थपलियाल गृहणी हैं। अनुष्का भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में जाकर पहाड़ की सेवा करना चाहती है। अनुष्का ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही शिक्षकों को दिया है।