कई सालों से बंड विकास संगठन उठा रहा था मांग, 40 ग्राम पंचायतों के पशुपालकों को मिलेगी सुविधा–
पीपलकोटी: आखिरकार बंड विकास संगठन की मांग रंग लाई है। शासन से बंड क्षेत्र पीपलकोटी में पशु चिकित्सालय के संचालन का शासनादेश जारी कर दिया गया है। पशु चिकित्सालय की स्थापना होने से क्षत्र के 40 ग्राम पंचायतों के करीब 25 हजार पशुओं को चिकित्सालय का लाभ मिलेगा।
बंड विकास संगठन के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार यहां पशु चिकित्सालय के संचालन की मांग कर रहे थे। बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी, प्रकाश फरस्वाण, अनिल थपलियाल ने कहा कि अस्पताल की स्थापना होने से उन्हें बीमार पशुओं के इलाज के लिए चमोली और गोपेश्वर नहीं जाना पडे़गा।
शासन से पीपलकोटी में पशु चिकित्सालय संचालन का शासनादेश जारी हो गया है। बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने चिकित्सालय की स्थापना के लिए संघर्ष किया। उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर शासन पटल पर इस मांग को प्रमुखता से रखा। जनप्रतिनिधियों ने उसकी प्रयासों की सराहना की।