चमोली: कैंसर जैसी बीमारी का कारण बन सकता है तंबाकू का सेवन–

by | May 31, 2023 | चमोली, जागरुकता, स्वास्थ्य | 0 comments

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बोलीं सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर–
गोपेश्वर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज बीएड कॉलेज गोपेश्वर में छात्र छात्राओं के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान जी सीनियर सिविल जज एंड सचिव सिमरनजीत कौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद चमोली प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया डॉक्टर उमा रावत जी प्रभारी एंटी ड्रग्स सेल्फ डॉ मनीष कुमार मिश्रा जी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

एवं छात्र छात्राओं के साथ तंबाकू निषेध पर कविता के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं सुंदर संदेश कविता के माध्यम से दिया गया कविता प्रतियोगिता में प्रथम नूपुर कुंवर द्वितीय आर्यनसिखा तृतीय दीप्ति फरस्वान एवं पांच अन्य को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका गोपेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा पासवान, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमा रावत, प्रभारी एंटी ड्रग्स डा. मनीष कुमार मिश्रा ने भी विचार रखे।

error: Content is protected !!