जागरुकता: पाणा गांव में 400 मवेशियों का किया टीकाकरण–

by | May 31, 2023 | चमोली, समस्या | 0 comments

निजमुला घाटी में कई पशु लंपी रोग की चपेट में, सुरक्षा के लिए किया जा रहा टीकाकरण–

गोपेश्वर: पशुपालन विभाग की ओर से चमोली जिले के दूरस्थ गांव पाणा में लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं का उपचार किया गया। साथ ही स्वस्थ्य पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए 400 पशुओं का टीकाकरण किया गया।

पशुपालन विभाग को ग्रामीणों ने गांव के पशुओं में लंपी बीमारी के लक्ष्ण के बारे में अवगत कराया गया। जिसपर विभाग ने दो टीमें बनाकर गांव में भेजी। टीम ने गांव में पहुंचकर लंपी बीमारी के लक्ष्ण वाले पशुओं का उपचार किया और अन्य पशुओं का टीकाकरण किया। पशुपालन विभाग की टीम में डा. राजेश कुमार शर्मा, अशोक सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, महेश पंत, गजेंद्र सिंह, शूर सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!