हादसा: हेमकुंड साहिब मार्ग पर बर्फ में दबी महिला यात्री का शव बरामद–

by | Jun 5, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

सुबह से ही आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी थी बर्फ हटाने में, हेमकुंड साहिब की ती​र्थयात्रा हुई सुचारु–

जोशीमठ: हेमकुंड साहिब मार्ग पर अटलाकुड़ी में रविवार को ग्ले​शियर की चपेट में आई महिला ती​र्थयात्री का शव बरामद कर लिया गया है। सोमवार को आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सुबह से ही बर्फ हटाने में लगी हुई थी।

बर्फ के नीचे से अमृतसर, पंजाब निवासी मृतका कमलजीत कौर पत्नी जसप्रीत सिंह, उम्र 37 वर्ष का शव बरामद किया गया है। हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने के बाद यात्रा भी सुचारु हो गई है। इन दिनों हेमकुंड साहिब क्षेत्र में चटख धूप ​खिल रही है जिससे यहां बर्फ नीचे की ओर ​खिसक रही है।

रविवार को हेमकुंड साहिब मार्ग पर अटलाकुड़ी ग्लेशियर प्वाइंट पर शाम छह बजे ग्लेशियर खिसकने से अफरा तफरी मच गई। एक महिला तीर्थयात्री लापता हो गई, जबकि चार यात्रियों को सुर​क्षित निकाल दिया गया है।

हेमकुंड साहिब मार्ग बंद होने से यात्रा भी रुक गई है। जिला​धिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सोमवार को सुबह बर्फ हटाने पर महिला तीर्थयात्री का शव बरामद हो गया है।

error: Content is protected !!