बकरी पालक के साथ ही ग्रामीणों ने जताया मंत्री का आभार–
गोपेश्वर: पोखरी विकास खंड के सूगी गांव में कुछ दिन पहले गुलदार ने रात के समय गोठ में घुसकर बकरी पालक दयाल सिंह की 36 बकरियों को मार डाला था। उन्होंने शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घटना का संज्ञान लेते हुए दयाल सिंह को दाे हजार रुपये प्रति बकरी के हिसाब से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। उत्तराखंड भेड एवं ऊन विकास बोर्ड के माध्यम से उन्हें 72 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर दी गई है।
आर्थिक सहायता मिलने पर दयाल सिंह, ग्राम प्रधान स्मिता देवी ने पशुपालन मंत्री का आभार प्रकट किया।


