चमोली समर कैंप में सीख रहे छात्र-छात्राएं व्यक्तित्व विकास–

by | Jun 7, 2023 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

​शिक्षकों ने कई नई पहल तो छात्र-छात्राओं ने भी दिखाई रुचि, ​शिक्षकों की हो रही सराहना–

गोपेश्वर: इस जून माह में भी छात्र-छात्राओं को ​शिक्षा से जोड़ने और मोबाइल फोन से दूर रखने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़-देवलधार में आयोजित समर कैंप में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियां कराई जा रही हैं।

जिसमें योग, पेंटिंग एवं क्राफ्ट, शास्त्रीय नृत्य, फोक गीत, जुंबा क्लासेज, आयुर्वेद, ब्यूटी एव वेलनेस, मास्टर सेफ, करियर काउंसलिंग, साइबर अपराध से कैसे बचें, गुड मैनर्स आदि को लेकर गतिविधियां कराई जा री हैं।

वर्चुअल क्लास प्रभारी पीपी पुरोहित और कंप्यूटर प्रभारी प्रभात रावत के नेतृत्व में सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक इन गतिविधियों को कराया जा रहा है। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन रावत ने बताया कि समर कैंप में छात्र-छात्राएं हर गतिविधि को काफी लगन से सीख रहे हैं। वहीं, ​शिक्षकों की पहल की मंडल घाटी में खूब सराहना हो रही है।

error: Content is protected !!