उत्तराखंड में चारों ओर मुखर हुए कर्मचारी, एक जून को बिहार से चली रथ यात्रा उत्तराखंड पहुंची–
देहरादून: एक जून को बिहार के चंपारण से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चली रथ यात्रा रुड़की पहुंची। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पहुंची रथ यात्रा में कई कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद हरिद्वार रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में रैली पेंशन जनसभा हुई। इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षक और कर्मचारी संगइन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को केवल संघर्ष की बदौलत ही वापस पाया जा सकता है। उन्होंने बोट फॉर ओपीएसअभियान का साथ देने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि संघर्ष के दम पर वह पुरानी पेंशन बहाली का हक वापस लेकर रहेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया है कि जितने संगठित होंगे, उतनी ही राह आसान होगी। एनएमओरपीएस के बैनर तले पुरानी पेंशन के लिए आयोजित जनसभा में शिक्षकों ओर कर्मचारियों ने हुंकार भरी।
जनसभा में पदाधिकारियों पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए हर तरह की लड़ाईलड़ने का एलान किया। साथ ही शिक्षक और कर्मचारी संगठनों ने एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए शपथ ली। सभा में जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा, सत्येंद्र कुमार राय, चंद्रहास सिंह, विजय प्रताप, रजत प्रहरी, नरेंद्र कुमार, कुलदीप सैनी, सुफियान अहमद, संगठन प्रांतीय अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी के साथ ही राजकीय शिक्षक संघ व तमाम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।