चमोली: गोपेश्वर पुलिस मैदान में शुरू होगा योगाभ्यास कार्यक्रम–

by | Jun 15, 2023 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

पतंजलि योग समिति की योग दिवस को दिव्य व भव्य रुप से मनाने की तैयारी, जनपद में इन स्थानों पर आयाेजित होंगे कार्यक्रम–

गोपेश्वर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास 16 जून से 20 जून तक पुलिस मैदान गोपेश्वर में प्रातः 6:00 से 7:00 तक कराया जाएगा। दिनांक 21 जून को प्रातः 7:00 से 8:00 तक 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) का अभ्यास कराया जाएगा।

नगर में निवास करने वाले सभी योग साधक इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। योग दिवस का आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पतंजलि योग समिति चमोली द्वारा किया जा रहा है।

पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रघुबीर सिंह बर्त़्वाल ने बताया कि इस बार का योग दिवस जिले के अन्य स्थानों पर भी आयोजित किया जाएगा जिसमें पोखरी, गैरसैंण, आदिबद्री, नारायणबगड़, थराली, देवाल, जोशीमठ, नंदानगर, चमोली आदि स्थानों पर दिव्य और भव्य रूप से किया जाएगा।

error: Content is protected !!