आक्रोश: बाजार बंद कर हेलंग बाईपास का काम रोकने पहुंचे जोशीमठ के व्यापारी–

by | Jun 23, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

पुलिस व सीएसएफ के साथ हुई व्यापारियों की धक्का मुक्की, शंकराचार्य अ​विमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज भी उतरे समर्थन में–

जोशीमठ: बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास मार्ग के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और आंदोलन किया।

व्यापाारियों ने 23 जून को जोशीमठ में बाजार बंद रखने का एलान किया था। प्रस्तावित निर्णय के तहत शुक्रवार को आक्रो​शित व्यापारियों ने बाजार बंद रख। नगर में व्यापारियों ने रैली निकाली और उसके बाद बाईपास का कार्य रोकने के लिए हेलंग पहुंच गए। सीएसएफ गेट पर पुलिस और सीएसएफ के जवानों नें उन्हें रोक दिया। व्यापारियों और जवानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। व्यापारी आगे बढ़े, लेकिन कार्यस्थल से कुछ पहले ही पुलिस और सीएसएफ ने उन्हें बैरियर पर रोक लिया। व्यापारी वहीं पर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

व्यापार मंडल जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा यह बाईपास जोशीमठ के लिए विनाशकारी है ही साथ ही पर्यटन ओर तीर्थाटन गतिवि​धियों को भी शून्य कर देगा। जोशीमठ तीर्थाटन गतिवि​धियों से वीरान हो जाएगा। इस मौके पर व्यापार संघ के महामंत्री जयप्रकाश भट्ट, कन्हैया लाल, रमेश डिमरी, अमित सती, चंडी प्रसाद बहुगुणा, सुभाष डिमरी, लक्ष्मण फरकिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों का समर्थन करने हेलंग में ज्योतष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज भी पहुंचे।

शंकराचार्य ने कहा कि जोशीमठ आधा बदरीनाथ है, शीतकाल में छह माह यहां पर ही बदरीनाथ जी की पूजा होती है। यहां पर प्राचीन नृसिंह मंदिर, कल्पवृक्ष सहित अन्य तीर्थ स्थल हैं। यह श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जिसकी उपेक्षा हो रही है। जोशीमठ की रक्षा के लिए जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे।

error: Content is protected !!