पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्राचार्य डा. भगवती प्रसाद देवली ने दी जानकारी–
गोपेश्वर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में पंजीकृत ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारण से अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाए हैं उनके लिए विश्वविद्यालय पास होने का एक और मौका दे रहा है।
पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्रभारी प्राचार्य डा. भगवती प्रसाद देवली ने बताया कि 2015 से 2021 के मध्य हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से पंजीकृत ऐसे छात्र जो अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाए उनके लिए एक विषय में विशेष वैक पेपर देने का प्रावधान किया है।
ऐसे परीक्षार्थी जो अपने कोर्स को पूरा करना चाहते हैं वह विवि के संबंधित विषय के पेपर की अंतिम तिथि तक आवेदन फार्म भर दें। जिससे उनका कोर्स पूरा हो सकेगा।