सदन छोड़कर बैठक का किया बहिष्कार, नारेबाजी कर सांकेतिक धरना दिया–
पोखरी: क्षेत्र पंयायत की त्रैमासिक बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया। सदन से उठकर सभी पंचायत प्रतिनिधि बाहर आए और नारेबाजी कर सांकेतिक धरना दिया। अपराह्न 11 बजे ब्लॉक प्रमुख प्रीती भंडारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक शुरू हुई।
विकास खंड सभागार में पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे, लेकिन जिला स्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर नाराज होकर ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर आ गए। ब्लॉक कार्यालय के बाहर सदस्यों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने यहां पर सांकेतिक धरना भी दिया।
सदस्यों ने कहा कि बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचना जनप्रतिनिधियों का अपमान है। ब्लॉक प्रमुख प्रीती भंडारी ने कहा कि पिछली बैठक में निर्णय लिया गया था कि यदि जिला स्तरीय अधिकारी नहीं आएंगे तो अगली बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। इसी लिए आज सर्वसम्मति से बैठक का बहिष्कार किया गया। प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा कि यह सदन का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जयकृत बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी, माहेश्वरी नेगी, वनीन राणा, दर्शन सिंह राणा, मुकेश नेगी आदि मौजूद रहे।