सड़क पार कर रही थी महिला, तभी तेज रफ्तार वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, महिला की हुई दर्दनाक मौत–
चमोली: बुधवार को बदरीनाथ हाईवे पर भीमतला में एक महिला सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक एक वाहन ने महिला पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने महिला को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार खैनुरी गांव की गौमती देवी पत्नी हिंवा लाल, उम्र 75 वर्ष, किसी काम से भीमतला आई हुई थी। शाम करीब पांच बजे सड़क पार करते समय चमोली की तरफ आ रही एक बोलेरो ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई।
महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखा है। साथ ही महिला के परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है।