चमोली: गुमशुदा महिला को ऋषिकेश से किया बरामद–

by | Jul 8, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

चमोली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर महिला को किया बरामद, परिजनों के सुपुर्द किया–

पोखरी: चमोली में पोखरी थाना पुलिस ने एक गुमशुदा महिला को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। थाना पोखरी क्षेत्र के अंतर्गत गुमशुदा महिला को पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद कर लिया। महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार सात जुलाई को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी पत्नी बिना बताए आधी रात को कहीं चली गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन आदि की मदद से गुमशुदा महिला को थाना मुनीकी रेती पुलिस की मदद से मुनीकीरेती क्षेत्र से बरामद कर लिया।

error: Content is protected !!