85 वर्षीय बुजुर्ग की जनवरी में टूट गई थी कूल्हे की हड्डी, अब स्वस्थ है मरीज–
गोपेश्वर: चमोली जनपदर के जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में कूल्हे की टूटी हड्डी का पहली बार सफल ऑपरेशन किया गया है। 85 वर्षीय बुजुर्ग की छह माह पहले एक हादसे में कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। ऑपरेशन के बाद अब मरीज स्वस्थ है।
पोखरी क्षेत्र के सांकरी गांव निवासी 85 वर्षीय नंदलाल अपनी छत पर फिसल गए थे। जिससे उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई। उनके पुत्र सत्येंद्र लाल ने बताया कि जनवरी में उनके पिता गिर गए थे। वे उपचार के लिए श्रीनगर ले गए। जहां चिकित्सकों ने मरीज की उम्र अधिक होने और उच्च रक्तचाप होने के चलते उन्हें ऑपरेशन के लिए अनफिट बता दिया।
तब से नंदलाल बिस्तर पर ही पड़े हुए थे। दर्द से परेशान नंदलाल पूरी तरह परिजनों पर आश्रित हो गए थे। सत्येंद्र ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में तैनात ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. वैभव नौटियाल से संपर्क किया। चिकित्सक के परामर्श पर वे पिता को अस्पताल लेकर आए। डाॅ. वैभव के नेतृत्व में निश्चेतक डा. एसएस सिंह, सिस्टर मनोरमा, लक्ष्मी उनियाल, बंदना नौटियाल, सहायक गौतम हिंदवाल, राकेश नेगी की टीम गठित कर मरीज का ऑपरेशन किया।
करीब डेढ घंटे चले ऑपरेशन के बाद टूटी हड्डी को सही कर दिया गया। मरीज को अब वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वह अब अपने दोरों पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं। पहली बार जिले में कूल्हे के सफल ऑपरेशन पर चिकित्सालय प्रबंधन ने खुशी जताई है।