कार्रवाई: नंदानगर में डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले चार अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार–

by | Jul 12, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

अब पीपलकोटी से आया चिकित्सकों से अभद्रता करने का मामला, डॉ. नेहा की तहरीर पर अज्ञात के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज–

गोपेश्वर: सीएचसी नंदानगर में चिकित्सक से मारपीट करने के चार आरोपियों को नंदानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीएचसी नंदानगर में दस जुलाई को डा. रोहित चौहान के साथ कथित तौर पर छह युवकों ने मारपीट कर दी। साथ ही गाली गलौच और जान से मारने की भी धमकी दी। चिकित्सक की तहरीर पर नंदानगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बुधवार को चार अन्य आरोपियों चरण सिंह नेगी, प्रेम सिंह भंडारी, गोविंद सिंह भंडारी और प्रदीप भंडारी सभी निवासी ग्राम मोख तल्ला नंदानगर को नंदानगर बाजार से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों में नंदानगर थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल शिव सिंह, कांस्टेबल नरेश सिंह और दिनेश शामिल रहे।

इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी में भी चिकित्सकों के साथ तीमारदारों की ओर से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। महिला चिकित्सक डाॅ. नेहा शर्मा की ओर से इस संबंध में पुलिस थाना चमोली में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना चमोली में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया कि 10 जुलाई को रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर कुछ लोग मरीज को लेकर अस्पताल में पहुंचे। मरीज के इलाज के साथ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. नीरज विश्वकर्मा और डॉ. नेहा शर्मा के साथ तीमारदारों ने अभद्रता की

error: Content is protected !!