लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय, अधिकारी अलर्ट मोड पर–
गोपेश्वर: चमोली जनपद में लगातार तीसरे दिन भी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि मौसम के बिगड़े हालात और मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को भी जनपद में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, अशासकीय विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।