आपदा को देखते हुए लिया जिला मजिस्ट्रेट ने निर्णय, अब हरेला पर्व के बाद ही खुलेंगे विद्यालय–
गोपेश्वर। आपदा के दृष्टिगत सरकार ने राज्यभर के विद्यालयों में 14 और 15 जुलाई को भी अवकाश घोषित कर दिया है। राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।
17 जुलाई को हरेला पर्व का अवकाश है। जिससे मंगलवार को ही विद्यालय खुलेंगे। जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली हिमांशु खुराना ने आदेश जारी कर कहा कि सरकार और गैर सरकारी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों, कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया है।