चमोली: जुम्मा नाले पर पैदल पुल से सेना व स्थानीय लोगों को मिली राहत–

by | Jul 14, 2023 | चमोली, सड़क, समस्या | 0 comments

40 फीट लंबे पैदल पुल से सेना व आईटीबीपी के जवानों ने की आवाजाही, खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामान ले गए, हाईवे पर शुरू होगी वाहनों की आवाजाही–

जोशीमठ: जोशीमठ-मलारी हाईवे पर जुम्मा नाले में बीआरओ ने 40 फीट लंबा वैक​ल्पिक पुल निर्मित कर सेना और स्थानीय लोगों को राहत पहुंचा दी है। शुक्रवार को इस पुल से 300 से अ​धिक सेना व आईटीबीपी के जवानों ने आवाजाही की, साथ ही एक सौ से अ​धिक स्थानीय ग्रामीण भी पुल से पैदल आवाजाही कर अपने गंतव्य को गए। बीआरओ जुम्मा नाले में ह्यूम पाइप डालकर वाहनों की आवाजाही के लिए पुल बना रही है। बीआरओ के अ​धिकारियों ने शनिवार तक यहां मार्ग सुचारु होने का दावा किया है।

सोमवार को जोशीमठ-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुम्मा नाले पर जुम्मा के पास बना मोटर पुल बह गया था। यहां पर बीआरओ ने पैदल आवाजाही के लिए वैकल्पिक पुल बनाया है। जिससे सेना के साथ ग्रामीणों को भी काफी राहत मिल रही है। पुल

तक वाहन से सामग्री पहुंचाने के बाद पैदल पुल से उसे पार करवा रहे हैं, दूसरे छोर पर वाहन खड़े हैं, जिससे सामग्री सीमा तक पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को यहां पर करीब 300 सेना के जवानों और स्थनीय लोगों ने आवाजाही की। उधर बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि ह्यूम पाइप बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल्दी वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। जुम्मा नाले में बीआरओ की ओर से 50 से अ​​धिक श्रमिकों और चार मशीनों को हाईवे पर वैक​ल्पिक मार्ग निर्माण में लगाया गया है।

error: Content is protected !!