पुलिस ने बीआरओ की शिकायत पर किया मुकदमा दर्ज, दो दिन पहले मार्ग निर्माण रोकने गए थे लोग–
जोशीमठ: बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ अभद्रता करने के आरोप में जोशीमठ के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीआरओ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीआरओ की ओर से हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 16 जुलाई को सड़क निर्माण के विरोध में जोशीमठ के कुछ व्यापारी मारवाड़ी पुल के पास पहुंचे। जहां पर उन्होंने सड़क निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, मजदूरों और मशीनों के चालकों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच करते हुए डारा धमकाकर सड़क कार्य रुकवा दिया। इस मामले में बीआरओ के मेजर शरद शर्मा ने सोमवार को जोशीमठ कोतवाली में तीन नामजद सहित सात-आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसपी पदमेंद्र डोबाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायत के आधार पर जोशीमठ कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।