चमोली: पदोन्नति व समायोजित शिक्षकों को वरिष्ठता प्रदान करने का किया विरोध–

by | Jul 27, 2023 | चमोली, मुद्दा | 0 comments

एलटी ग्रेड के 1800 ​शिक्षक-​शि​क्षिकाओं की वरिष्ठता पड़ जाएगी खतरे में, चयन व प्रोन्नत वेतनमान का भी किया विरोध–

गोपेश्वर: राजकीय एलटी ग्रेड में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जूनियर व बेसिक से समायोजित/पदोन्नत शिक्षकों को 1996 से एलटी ग्रेड की वरिष्ठता प्रदान करने का विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे एलटी ग्रेड के 1800 शिक्षक-शिक्षिकाओं की वरिष्ठता खतरे में पड़ जाएगी।

विभागीय भर्ती से चयनित एलटी ग्रेड के शिक्षकों ने शासन व विभाग के इस निर्णय का विरोध किया है। राजकीय ​शिक्षक संघ के संयोजक मंडल के सदस्य नरेंद्र रावत, जयदीप रावत और धर्म सिंह चौहान ने कहा कि वे जूनियर व बेसिक से समायोजित शिक्षकों को दिए गए चयन व प्रोन्नत वेतनमान का भी विरोध करते हैं।

कहा कि एलटी सीधी भर्ती संघर्ष समिति इन दो बिंदुओं को लेकर न्यायालय जाने पर विचार कर रही है। विरोध करने वालों में राजकीय शिक्षक संघ के संयोजक मंडल सदस्य नरेंद्र रावत, जयदीप रावत व धर्म सिंह चौहान आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!