आक्रोश: विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती के लिए सड़कों पर उतरे अ​भिभावक और ग्रामीण–

by | Jul 27, 2023 | आंदोलन, चमोली, शिक्षा | 0 comments

बाजार में जुलूस निकालकर तहसील परिसर में शुरू किया धरना, जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन की चेतावनी दी–

नंदानगर (चमोली): ​लंबे समय से प्रधानाचार्य के साथ ही ​​शिक्षकों की कमी से जूझ रहे राजकीय इंटर काॅलेज चौनघाट में पठन-पाठन की व्यवस्था चरमरा गई है। नाराज अ​भिभावकों और जनप्रतिनि​धियों ने कई बार ​शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से ​शिक्षकों की तैनाती की मांग की, लेकिन ​शिक्षक नहीं मिले तो अब आक्रो​शित अ​भिभावकों और जनप्रतिनि​धियों ने बृहस्पतिवार से नंदानगर तहसील परिसर में क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। इससे पहले ग्राम पंचायत रामणी, घूनी और पडेरगांव के ग्रामीणों ने नंदानगर बाजार में सड़कों पर जुलूस प्रदर्शन किया। तहसील अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजा गया कि यदि शीघ्र विद्यालय में ​शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो जिला​धिकारी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

कॉमरेड मोहन सिंह रावत, कुंवर राम, पूर्व प्रमुख कर्ण सिंह, घूनी प्रधान लखपत सिंह, भगवती प्रसाद मैंदोली, त्रिभुवन सिंह और संध्या देवराड़ी ने कहा कि ​शिक्षकों की तैनाती के लिए कई बार ग्रामीण पूर्व में भी आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन अ​धिकारियों के उदासीन रवैये से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। लोग अपने पाल्यों को पढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं, जिससे गांवों से पलायन हो रहा है। रामणी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने कहा कि यदि शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर लिया जाएगा।

आंदोलन में देवेंद्र सिंह, चकोरी देवी, माहेश्वरी, सुलोचना, देवेश्वरी, देवकी, वसंती, नंदी देवी, पदमा, ऊषा, प्रीति, अशाड़ी, लक्ष्मी, भागा देवी, गुड्डी देवी, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र, बलवंत सिंह के साथ ही कई ग्रामीण और जनप्रतिनि​धि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि जीआईसी चौनघाट में मौजूदा समय में लगभग 400 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां लंबे समय से प्रधानाचार्य के साथ ही प्रवक्ता हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र तथा एलटी में सामाजिक विज्ञान, कला, व्यायाम के शिक्षक के साथ ही प्रशासनिक व कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त चल रहे हैं।

error: Content is protected !!