गुलदार ने पहले एक बकरीवाले पर किया हमला, दूसरा बचाने गया तो गुलदार ने उसे भी दबोचा, जैसे-तैसे बचे-- नौगांव (उत्तरकाशी), 08 जनवरी 2026: बकरी चराने के लिए जंगल गए दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वन विभाग...










