चमोली: चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के हक-हकूकधारियों ने जिला​धिकारी के सामने रखी कई मांगें–

by | Sep 3, 2023 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

रुद्रनाथ पैदल ट्रैक को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने सहित कई मांगें रखीं, डीएम ने दिखाया सकारात्मक रुख–

चमोली: चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के हक-हकूकधारियों ने रुद्रनाथ मंदिर परिसर में सुविधाएं बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सगर गांव के हक-हकूकधारी सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्रर रावत ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सगर से रुद्रनाथ तक पैदल ट्रैक वन विभाग से हटाकर लोनिवि को हस्तांतरित किया जाए, जिससे रास्ते की स्थिति में सुधार हो सके।

कहा कि नारदकुंड व बजरंगबली परिसर से लेकर मंदिर तक पथ प्रकाश के लिए स्ट्रीक लाइटें स्थापित की जाएं। नारदकुंड के समीप शुलभ शौचालय व स्नानाघर निर्मित करने, मंदिर के समीप तीर्थयात्रियों के लिए दो कक्षों का भवन निर्मित करने तथा पंचगंगा में टिन शेल्टर व शौचालय निर्माण की मांग भी उठाई गई। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सत्येंद्र रावत ने आगामी वर्ष की तीर्थयात्रा से पहले रुद्रनाथ में व्यवस्थाएं मुहैया कराने की मांग डीएम के सामने रखीं। जिस पर डीएम ने सकारात्मक रुख दिखाया।

error: Content is protected !!