चमोली: तृतीय चमोली जिला योगासन प्रतियोगिता में आदित्य, प्रिंस व ​अ​क्षिता रहे प्रथम–

by | Sep 4, 2023 | चमोली, रचनात्मक, स्वास्थ्य | 0 comments

मुख्य ​शिक्षा अ​धिकारी के साथ ही कई अ​धिकारी व जनप्रतिनि​धि हुए शामिल, योग की कई प्रतियोगिताएं हुई–

चमोली: उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसो​सिएशन के तत्वावधान में सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर कोठियालसैण में तृतीय जिला योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का वि​धिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, विशिष्ठ अतिथि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सुनील कुमार रतूड़ी और जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बर्त्वाल ने संयुक्त रुप से किया। विभिन्न आयु वर्ग में चार कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ट्रेडिशनल सिंगल सब जूनियर बालक वर्ग में आदित्य और प्रिंस ने प्रथम, शिवम ने द्वितीय तथा साहिल भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, ट्रेडिशनल सब जूनियर बालिका वर्ग में अक्षिता प्रथम, अर्चना द्वितीय और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल जूनियर बालक वर्ग में नीतीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल जूनियर बालिका वर्ग में दीक्षा प्रथम सिमरन ने द्वितीय और ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आर्टिस्टिक पियर जूनियर बालिका वर्ग में प्राची और सुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक सिंगल सब जूनियर बालक वर्ग में उमेश सिंह प्रथम, प्रिंस सजवान द्वितीय आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक सिंगल सब जूनियर बालिका वर्ग में गरिमा प्रथम, अर्चना ने द्वितीय और गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक सिंगल जूनियर बालिका वर्ग में दीक्षा प्रथम, संजना द्वितीय और सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ट्रेडिशनल सीनियर बालक वर्ग में रोहित ने प्रथम और अंकित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल सीनियर बालिका वर्ग में शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल सीनियर आयु वर्ग 28 से 35 महिला वर्ग में सिंधु ने प्रथम स्थान और मीरा तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल सीनियर आयु वर्ग 35 से 45 में पुरुष वर्ग में बीरेंद्र सिंह ने प्रथम और दीपक सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ट्रेडिशनल सीनियर आयु 35 से 45 महिला वर्ग में सुषमा बिष्ट ने प्रथम और संगीता नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल,ब्रॉन्ज मेडल और प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर योजन समिति के जिला संयोजक शिव दर्शन नेगी, जिला सचिव रघुबीर सिंह बर्त्वाल, आदर्श विद्या मंदिर कोठियालसैंण के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद सेमवाल, उतराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन के सदस्य भास्करानंद मिश्रा सहित समिति अन्य सभी सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!