पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पांडुकेश्वर में रोका, झड़प–

by | Aug 20, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

पांडुकेश्वर। स्थानीय लोगों को बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर बदरीनाथ धाम कूच कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पांडुकेश्वर में रोक लिया है। पांडुकेश्वर में हाईवे पर पूरी तरह से बैरिकेटिंग की गई है। करीब 200 पुलिस जवान यहां तैनात किए गए हैं। पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता बदरीनाथ जा रहे थे। पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति पूर्व में ही जिला प्रशासन से ली गई थी। लेकिन पांडुकेश्वर से आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। संपूर्ण देश में तीर्थाटन, पर्यटन आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं। पर्यटक हेमकुंड साहिब तक के दर्शन कर लौट गए हैं, लेकिन चारधाम यात्रा अभी भी बंद है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज्य सरकार का जनता से अब कोई लेना-देना नहीं रह गया है। सरकार अपने में ही खोई हुई है। जनता बिजली, पानी सहित विभिन्न करों के बोझ तले दब रही है। बदरीनाथ की यात्रा संचालित नहीं है, फिर से लोगों को बिजली और पानी के बिल भरने पड़ रहे हैं। यात्रा पड़ाव से लेकर धाम तक लोगों का पूछने वाला कोई नहीं है। बदरीनाथ धाम में भी आज स्थानीय लोग बदरीनाथ के दर्शनों और यात्रा संचालन की मांग पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। 

error: Content is protected !!