अवैध शराब के खिलाफ चमोली पुलिस ने चलाया अभियान, सघन चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़े शराब तस्कर–
चमोली: पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जनपद में नशे की प्रवृति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में मंगलवार को कोतवाली चमोली व एसओजी चमोली टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान समय करीब पौने नौ बजे दो व्यक्तियों नीरज पुत्र यादराम सैनी निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील व जिला बिजनौर और अक्षय कुमार पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को वाहन संख्या UK 19 C -1081 में लाई जा रही सात पेटी अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली चमोली में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल बनवीर सिंह, रविंद्र कुमार, विमल सिंह, आशुतोष तिवारी और रविकांत आर्य मौजूद रहे।
इधर, शराब कारोबारी तारेंद्र दत्त थपलियाल ने बताया कि चमोली जनपद में लगातार चंडीगढ़ की शराब पहुंच रही है। बिना जांच परख के सब्जी के ट्रक व अन्य वाहनों से क्षेत्र में शराब की खैफ पहुंच रही है। इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद के शराब कारोबारी करोड़ों का राजस्व जमा कर अंग्रेजी शराब की दुकानों का संचालन कर रहे हैं, वहीं चंडीगढ़ ब्रांड सस्ती कीमत में अवैध रुप से बिक रही है। लिहाजा इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे पूर्व में भी कई बार चंडीगढ़ ब्रांड की शराब जनपद में पहुंच चुकी है। स्वयं पकड़ में आए दोनों अभियुक्तों ने यह बात कबूल की है।