चमोली: राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं एनएसएस स्वयं सेवक–

by | Sep 14, 2023 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित हुआ अ​भिविन्यास कार्यक्रम, नए स्वयं सेवकों को पढ़ाया एनएसएस का पाठ–

गोपेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की ओर से अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में नए स्वयं सेवियों को एनएसएस के उद्देश्यों व कार्यों के बारे में बताया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवी अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

एनएसएस युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण का वैश्विक मंच प्रदान करता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना लोहनी ने एनएसएस की स्थापना के उद्देश्यों के बारे में बताया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शन सिंह नेगी, पवन कुमार, उमेश सिंह, स्नेहा आर्य, पूनम कुंवर, पूनम फरस्वाण, दीप्ति रावत, प्रशांत सोनी, रिया के साथ ही कई स्वयं सेवी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!