कहा, भूमि अधिग्रहण को लेकर नहीं बनाई गई स्पष्ट नीति, प्रशासन भेज रहा नोटिस–
गुप्तकाशी: भूमि अधिग्रहण को लेकर स्पष्ट नीति न बन पाने से केदारनाथ में व्यापारियों, तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों ने शनिवार का जुलूस प्रदर्शन कर सरकार को चेताया। व्यापारियों, तीर्थपुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने शासन, प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है।
कहा कि पुननिर्माण में सहयोग के बाद भी भूमि अधिग्रहण को लेकर स्पष्ट नीति नहीं बन पाई है। साथ ही सरकारी भूमि में अतिक्रमण की बात कहकर प्रशासन द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं।