गुप्तकाशी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में लगने वाला अन्नकूट ( भतूज) मेले के लिए विश्वनाथ मंदिर को 11 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। पंच केदार सांस्कृतिक मंच ग्यारह गांव रामलीला समिति व्यापार संघ गुप्तकाशी की ओर बताया गया कि भतूज मेले को भव्य रूप दिया जा रहा है। गुप्तकाशी क्षेत्र में भतूज मेला भव्य रूप से मनाया जाता है। व्यापार संघ अध्यक्ष मदन सिंह रावत ने बताया कि विश्वनाथ मंदिर में रक्षा बंधन के दिन मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजाएं भी आयोजित होती हैं। वहीं, केदारनाथ में भी भतूज मेला भव्य रूप से मनाया जाता है। इस मौके पर बाबा केदार के स्वयंभू लिंग को अनाज से भव्य रूप से सजाया जाएगा।