हादसा: चमोली बाजार के पास अनियंत्रित होकर बदरीनाथ हाईवे पर ही पलट गया वाहन, 7 लोग हुए घायल–

by | Sep 27, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

चट्टान पर अचानक पटल गया टेंपो ट्रेवलर, टैक्सी यूनियन के चालकों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल–

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तीर्थयात्रियों से भरा एक टेंपों ट्रेवलर हाईवे पर ही पलट गया। इसमें 13 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें सात तीर्थयात्री घायल हुए हैं। गनीमत यह रही कि वाहन नदी के साइड नहीं पलटा, नहीं तो वाहन सीधे अलकनंदा में समा जाता, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम जा रहे थे।

चमोली बाजार से कुछी ही दूरी पर जाने के बाद वाहन हाईवे पर ही पलट गया। इससे तीर्थयात्रियों की चीख पुकार मच गई। बिरही के होटल व्यवसायी तारा दत्त थपलियाल के साथ ही चमोली टैक्सी यूनियन के चालकों ने घायलों को उठाकर अपने वाहनों में अस्पताल तक पहुंचाया। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।

error: Content is protected !!