झमाझम बारिश के बीच ग्राम प्रधानों ने सरकार को चेताया, सीडीओ कार्यालय पर की तालाबंदी, जुलूस निकाला ,उठाई ये मांगें—-

by | Jul 12, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

 गोपेश्वर। अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर जिलेभर के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर सड़कों पर प्रदर्शन किया और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी की। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन जारी रखा जाएगा। ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने पेट्रोल पंप रोड पर सीडीओ कार्यालय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद सीडीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई। वहीं धरना-प्रदर्शन भी किया गया। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, दशोली ब्लॉक के अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर, जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप सिंह नेगी ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को प्रतिमाह ढाई हजार रुपये दिलाने का आदेश वापस लेने की मांग लंबे समय से उठा रहे हैं। साथ ही उचित मानदेय दिए जाने के साथ ही अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम प्रधान आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही है, जिससे ग्राम प्रधान गुस्से में हैं। ग्राम प्रधानों ने पंचायत निधि से 25सौ रूपये सीएससी को भुगतान न किए जाने, 15वें वित्त की धनराशि में कटौती न की जाय, कंटीजेन्सी पूर्ववत रखे जाने, ग्राम प्रधानों का वेतन 10हजार करने, पंचायत के मुख्य कर्मी की एसीआर में कार्य संतुष्टि बिन्दु पर ग्राम प्रधान की आख्या जोडने, मनरेगा के कार्य दिवस को 100 से बढाकर 200 करने, संविधान प्रदत सभी 29 प्रशासनिक विषय पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत हस्तांतरित करने, ग्राम पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर और जेई के पदों पर नियुक्ति करने, ग्राम पंचायतों को आपदा निधि में 5 लाख रुपये दिए जाने, विधायक/सांसद निधि की तर्ज पर ग्राम प्रधानों को भी विवेकाधीन पंचायत निधि दिए जाने, प्रधान मंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियां को शीघ्र धनराशि आवंटित करने, किसी भी विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर कार्य किये जाने वाले विकास एवं गैर विकास कार्यों के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक का अनुमोदन प्रस्ताव अनिवार्य किए जाने और ग्राम स्तर पर कार्यों में सुगमता लाने हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के पदों का एकीकरण किए जाने की मांग जोर शोर से उठाई गई। 

error: Content is protected !!