चमोली। आम आदमी पार्टी के प्रति निष्ठा, आचरण और लगन को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के शीर्ष नेतृत्व की अनुशंसा पर अधिवक्ता दिलवर सिंह फरस्वाण को आम आदमी पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। आम आदमी पार्टी चमोली के जिलाध्यक्ष अनूप चौहान की ओर से दिलवर को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। दिलवर ने कहा कि जनपद में पार्टी को मजबूती देने के लिए डोर टू डोर सदस्यता अभियान और पार्टी की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराया जाएगा। पार्टी की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। देश, उत्तराखंड व सकारात्मक बदलाव की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। बता दें कि दिलवर सिंह फरस्वाण द्वारा क्षेत्र के विकास पर भी विशेष जोर दिया जाता रहा है। उनके प्रयास से ही जोशीमठ के थेंग गांव तक सड़क और चेनाप घाटी को पहचान मिल सकी है।