अफगानिस्तान की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को वापस लाने की कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि यदि जनपद का कोई भी नागरिक जो वर्तमान में अफगानिस्तान में कार्यरत है तो ऐसे नागरिकों का विवरण यथा उनका नाम, पता, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट नंबर इत्यादि संबधी जानकारी तत्काल अपर जिलाधिकारी चमोली के कार्यालय को उपलब्ध करें। अफगानिस्तान में रह रहे जनपद के ऐसे नागरिकों के संबध में आपातकालीन नंबर-112 पर भी जानकारी दी जा सकती है।