चमोली: राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की वा​र्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हुए कई खेल आयोजन–

by | Nov 3, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

वॉलीबाल प्रतियोगिता में ग्रीन सोल्जर व क्रिकेट में पर्पल पैंथर जीते

गोपेश्वर: राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालकों की वॉलीबाल और क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। वॉलीबाल में ग्रीन सोल्जर और पर्पल पैंथर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें ग्रीन सोल्जर ने 2-3 अंक से जीत हासिल की।

वहीं येलो बॉयज और पर्पल पैंथर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए यलो बॉयज ने 130 रन बनाए। जवाब में पर्पल पैंथर ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पर्पल पैंथर की ओर से सचिन ने 37 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. ममता करपवाण, खेल संचालक प्रदीप रावत, आशीष, हेमा नयाल, सुरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

बृहस्पतिवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली की पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई थी। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष नंदप्रयाग डॉ. हिमानी वैष्णव और रिटायर्ड विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी ने किया था। प्रतियोगिता में 170 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं को चार ग्रुप ग्रीन हाउस, पर्पल पैंथर, येलो हाउस और ब्लू हाउस में विभाजित किया गया है।

पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ बालक-बालिका वर्ग में नवीन-खुशबू प्रथम और अभिषेक-आयशा दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 200 मीटर दौड़ में रचित-ईशा प्रथम तथा आयुष-नेहा कालूरा ने दूसरा स्थान पाया। रिले रेस में ग्रीन हाउस प्रथम और ब्लू हाउस द्वितीय, लंबी कूद में तम्मना प्रथम व गुंजन द्वितीय, गोला फेंक में आशु सेनी- दीपशिखा प्रथम तथा आशुतोष- आकांक्षा द्वितीय स्थान पर रहे।

error: Content is protected !!