देर रात तक पांडाल में झूमते रहे दर्शक, कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध–
पोखरी: चंद्रशिला नंदाकुंड किसान विकास मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। शुक्रवार को मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या लोककलाकारों के नाम रही। लोकगायक रोहन भारद्वाज और गायिका करिश्मा शाह ने एक के बाद एक लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शक भी देर रात तक गीतों पर थिरकते रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए दूर-दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। यह मेला पूर्व मंत्री व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के सौजन्य से आयोजित हो रहा है।
मेला सात दिनों तक आयोजित होगा। विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मेला आयोजन से लोगों को मनोरंजन के साथ ही विकास योजनाओं की जानकारी भी मिलती है। कई विभागों की ओर से मेले में स्टॉल लगाए गए हैं। लोग स्टॉल का फायदा उठा रहे हैं। सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक रोहन भारद्वाज ने हिंवाली कांठियों मां होला, आज सेवा सौंली लांदों दादू जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
गायिका करिश्मा शाह ने पहाड़ को ठंडो पाणी.., पहाड़ छोड़ी मेरा जाण नीं गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। आज हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कर्णभूमि कलामंच कर्णप्रयाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। लोकगायक दिनेश बुगियाली और गायककार सुरेश कुमार ने नैनीताल की मधुली सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। मेल में विधायक राजेंद्र भंडारी, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष व मेला सचिव धीरेंद्र राणा, शिशुपाल बर्त्वाल, जगमोहन बर्त्वाल, नवीन राणा के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।