रोमांचकारी रहे सेमीफाइनल के मुकाबले, चमोली खेल विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे मैच–
गोपेश्वर: यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस पर चमोली खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को पौड़ी और कोटद्वार की टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने बुधवार को हुए रोमांचकारी सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबलों का उद्घाटन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने किया।
छह से नौ नवंबर तक बालक वर्ग की ओपन फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला पौड़ी और हरिद्वार के बीच हुआ। जिसमें पौड़ी ने 4-0 से जीत दर्ज की। पौड़ी की ओर से गौरव नेगी व मयंक नेगी ने एक-एक गोल किए, जबकि शिवम ने दो गोल कर टीम को जीत दिलाई। दूसरे सेमीफाइनल में डीएफए कोटद्वार ने नैनीताल को 2-1 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से मयंक रावत व अंश नेगी ने एक-एक गोल किए। जबकि नैनीताल की ओर से एकमात्र गोल राकेश चंद्र ने किया। बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
प्रतियोगिता के मैच उत्तराखंड फुटबाल एसोशिएशन से भेजे गए रैफरी भोपाल सिंह फैजान रामनगर से, पीयूष सैनी यूएस नगर से, शिवम नौटियाल , सक्षम काला, प्रकाश मल देहरादून व तनवीर अहमद गोपेश्वर द्वारा खिलाए जा रहे हैं।