चमोली। चमोली जिला पुलिस प्रशासन ने आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक अपील सार्वजनिक की है। आज के दौर में पुलिस की ओर से दिए गए महत्वपूर्ण डायरेक्शन हमें साइबर ठगी से बचा सकते हैं। सबसे पहले यह ध्यान रखें कि फेसबुक में अपने दोस्तों की सूची में सदैव ऐसे ही लोगों को रखें जिन्हे आप जानते हों। Facebook Profile को हमेशा Private रखें। Profile Picture Guard को Enable करें। Facebook के नये Feature Profile Lock का इस्तेमाल करें ताकि कोई अनजान व्यक्ति आपकी Profile से फोटो, पोस्ट ना देख सके एंव डाटा ना चुरा सके। जब भी अपनी फोटो अपलोड करें तो उसकी Setting, Only Friends रखें। कभी भी अनजान Friend Request को Accept ना करें। फेसबुक पर फर्जी ID से बचें। Market Place पर महंगे सामान को सस्ते में बेचने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें। अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाते का जानकारी, ATM की जानकारी कभी भी साझा ना करें। पासवर्ड सदैव Strong रखें एंव पासवर्ड कभी भी साझा ना करें। Two Step Authentication को Enable करें। पुलिस ने आम लोगों को जागरूक रहने की अपील की है। जिससे आप सुरक्षित रह सकें।