चमोली। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के चमोली बाजार में इन दिनों नाली निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन कुछ पहुंच वाले लोगों ने नाली का रुख मोड़ दिया। एनएच ने जैसे ही नाली का एलाइनमेंट बदला तो स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया। बाजार के आधे हिस्से में नाली बनाई जा चुकी है। सोमवार को स्थानीय व्यापारियों ने मौके पर एकत्रित होकर विरोध करते हुए कहा कि पूर्व में जहां समरेखण था, वहां नाली निर्माण न कर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाकर नाली निर्मित की जा रही है, जिससे नाली बाजार में ही सीधी के बजाय तिरछी बनाई जा रही है। ऐसे में भविष्य में उनके प्रतिष्ठानों और घरों को खतरा हो सकता है। इसलिए नाली निर्माण पहले से निर्धारित नक्शे के अनुसार किया जाए। चमोली व्यापार संघ अध्यक्ष ताजवर नेगी, दीपक फरस्वाण, रमेश डिमरी, संजय शर्मा, भगत सिंह का कहना है कि कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नाली का रुख ही मोड़ा जा रहा है। ऐसा होने नहीं देंगे, इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
पहुंच वाले लोगों ने मोड़ दिया सड़क किनारे नाली का रुख–
