देहरादून। केदारनाथ विधायक मनोज रावत मंगलवार को विधानसभा भवन में चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग पर परिसर में ही धरने पर बैठ गए। विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक को अपने कक्ष में आमंत्रित किया। विधायक मनोज रावत ने कहा कि कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए शीघ्र चारधाम यात्रा शुरू की जाए। चारधामों में यात्रा शुरू करने को लेकर पंडा पुरोहित धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक से कहा कि चारधाम यात्रा के संबंध में राज्य सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा है। जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा। इधर, चारधाम यात्रा के संचालन की मांग पर आंदोलित बदरीनाथ धाम के व्यापारी और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक चारधाम यात्रा खोलने को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है। जिससे पूरे यात्रा मार्ग से लेकर चारों धामों से जुड़े लोग परेशान हैं।
बदरीनाथ धाम के साकेत तिराह पर पांच दिनों से स्थानीय लोग चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर धरना दे रहे हैं। चारों धामों से जुड़े व्यापारी, तीर्थ पुरोहित, हकहकूकधारी और स्थानीय लोग चारधाम यात्रा शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। लोग जगह-जगह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसपर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। यात्रा से जुड़े कारोबारियों का रोजगार ठप पड़ा हुआ है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। व्यापारियों के पास बैंक लोन चुकाने से लेकर बिजली पानी के बिलों का भुगतान करने की समस्या खड़ी हो गई है। सभी पर्यटन स्थल और मंदिर खुले हैं, लेकिन चारों धामों के मंदिर बंद पड़े हुए हैं। सरकार जल्द से जल्द यात्रा शुरू कराए जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सके।