चमोली। इन दोनों के बेपनाह प्यार के आगे परिजन भी नतमस्तक हो गए। युवती पुलिस के सामने ही अंतरजातीय विवाह के लिए अड़ी तो, पुलिस ने कहा वे बालिग हैं, यह उनका संवैधानिक अधिकार है। अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सोमवार को चमोली जनपद में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। रूद्रप्रयाग जनपद के एक अनुसूचित जाति के युवक की चमोली जनपद की एक सामान्य वर्ग की युवती के बीच कई सालों से बातचीत थी, तो दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार बढ़ने लगा। जब प्यार परवान चढ़ने लगा तो दोनों ने शादी रचाने का फैसला लिया। अब जब सोमवार को युवक जिले में पहुंचा तो युवती के परिजनों ने पुलिस प्रशासन का सहारा लिया। लेकिन युवती शादी की जिद् पर अड़ी रही। युवती ने कहा वे बालिग हैं, और उन्हें अपनी मनपसंद की शादी करने का पूरा हक है। जिस पर पुलिस प्रशासन ने भी इसे उनका संवैधानिक अधिकार बताया है।