नाराज हुए जिलाधिकारी- जानकारी उपलब्ध न कराने पर नगर पालिका के ईओ को जारी किया नोटिस–

by | Aug 24, 2021 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से जनपद के नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में केंद्र पोषित शहरी विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को पीएम आवास, स्वानिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका और स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से जानकारी उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने जोशीमठ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी किया है। इस दौरान बताया गया कि पीएम आवास के तहत पूरे जिले में 2010 पीएम आवास स्वीकृत थे। जिसमें से 639 आवास पूर्ण तथा 759 आवास निर्माणाधीन है। जबकि 530 आवास ड्राॅपआउट तथा 82 लाभार्थियों ने निर्माण कार्य शुरू नही किए है। दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 439 लक्ष्य के सापेक्ष 432 को ऋण आंवटित किया गया है। वही जिले मे स्वयं सहायता गठन हेतु निर्धारित 156 लक्ष्य के सापेक्ष 149 एसएचजी गठित की जा चुकी है तथा 95 एसएचजी को रिवाॅलविंग फंड दिया गया है।  

error: Content is protected !!