चमोली:औली की खूबसूरत वादियों के मुरीद हुए पर्यटक, खूब की चहलकदमी–

by | Dec 24, 2023 | चमोली, पर्यटन | 0 comments

क्रिसमस और वीकेंड पर औली में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, चियर लिफ्ट में बैठने के लिए लगी लाइन–

जोशीमठ: प्रसिद्ध पर्यटन स्थली औली इन दिनों पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार है। प्रतिदिन औली में सैकड़ों की संख्या में पर्यटन सैर-सपाटे पर पहुंच रहे हैं। पर्यटक चियर लिफ्ट से लेकर घुड़सवारी का आनंद ले रहे हैं। जोशीमठ और औली में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। औली में होटल और होमस्टे भी लगभग फुट चल रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे ​खिल उठे हैं।

इसी वर्ष के शुरुआत में जोशीमठ भू धंसाव के चलते जोशीमठ का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ गया था। धंसाव से जोशीमठ-औली रोपवे भी बंद हो गई थी, जो अभी तक भी चालू नहीं हो पाया है। व्यवसायियों को पर्यटक दिखने मु​श्किल हो गए थे, लेकिन इस विंटर सीजन में पर्यटकों की भीड़उमड़ने से फिर से पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौट आया है। रविवार को ही जोशीमठ से लेकर औली में लगभग 2000 पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटकों की आवाजाही से जोशीमठ नगरी फिर से गुलजार हो गई है। हालांकि औली में बर्फ कम होने से पर्यटक मायूस हो रहे हैं। दिल्ली के पर्यटकों ने बताया कि औली में बर्फ नजर नहीं आई, जिसका उन्हें मलाल है।

error: Content is protected !!