चमोली। बुधवार को दोपहर में थराली में एक व्यक्ति ने अचानक पिंडर नदी में छलांग मार दी। उक्त व्यक्ति ने थराली पुल के पास से नदी में छलांग लगा दी। रूक-रूककर हो रही भारी बारिश के कारण इन दिनों पिंडर नदी उफान पर है, जिससे व्यक्ति का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की ढूंढखोज शुरू कर दी गई है, नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। नदी में छलांग मारने वाला यह व्यक्ति कौन है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।