बंड मेले के अंतिम दिन ढोल वादक में वर्षा बंडवाल को किया सम्मानित, गायिका खुशी जोशी, गोविंद व इंद्र आर्य के गीतों पर झूमे दर्शक–
पीपलकोटी (चमोली)। सात दिवसीय बंड विकास मेला उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हो गया है। इस बार यह मेला लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ गया। मेले के अंतिम दिन लोक गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ दर्शक भी झूम उठे। अंतिम दिन कुमाऊनी लोक गायक गोविंद दिगारी, खुशी जोशी व इंद्र आर्य की प्रस्तुतियों पर लोग जमकर झूमे। मेला मंच पर ढोल वादक में राज्यस्तरप्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा बंडवाल को सम्मानित किया गया।
मेला समापन पर बंड विकास संगठन के अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि बंड मेला क्षेत्र की पहचान बन चुका है। आगे इसे और भी भव्य रूप देने के प्रयास किए जाएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले-
स्थानीय कलाकारों व उत्पादों के लिए बेहतर मंच हैं मेले
पीलपकोटी: बंड मेले के अंतिम दिन मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रहे। मेला समिति ने अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाले मेले स्थनीय कलाकारों व वहां के उत्पादों के लिए बेहतर मंच होते हैं। बंड मेला इस दिशा में बेहतर प्रयास है। मेला समिति की ओर से दिए मांग पत्र पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनकी हर मांग को पूरा किया जाएगा। कहा लोगों की जो भी उनसे उम्मीदें हैं वह जरूरी पूरी होंगी। इस अवसर पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र रावत, हरक सिंह नेगी, कुलदीप वर्मा, मोहन नेगी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेश बंडवाल, भाजपा नेता नंदन सिंह बिष्ट, मनोज भंडारी, जिला भेषज संघ के अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, हरिबोधनी खत्री, जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल, प्रदीप नेगी, हरीश पुरोहित के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।
