न्याय पंचायत स्तर पर हो स्वास्थ्य सचल दल की तैनाती, कोरोना की तीसरी लहर से कैसे निपटेगा स्वास्थ्य विभाग-

by | Jul 12, 2021 | कोरोना, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के जिला संयोजक और दशोली ब्लॉक के ज्येष्ठ उपप्रमुख पंकज हटवाल ने स्वयं सेवकों के साथ जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केके अग्रवाल से भेंट की और स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की। उन्होंने सीएमओ को एक पत्र भी सौंपा। पंकज हटवाल ने कहा कि मानसून सीजन शुरू हो गया है और कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की भी आशंका बनी हुई है, इस स्थिति से स्वास्थ्य विभाग कैसे निपटेगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सचल दल की तैनाती की मांग उठाई। कहा कि आज भी कई गांव सड़क से बेहद दूर हैं। जहां सड़क है भी बरसात में वे क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, ऐसे में जरुरतमंदों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सचल दल की तैनाती बेहद जरुरी है।  

श्री हटवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के बुरे हाल हैं। कहीं चिकित्सक नहीं हैं तो कहीं उपकरणों का अभाव है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग को समय रहते ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। इस मौके पर अभियान के दीपक भट्ट, भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी सुशील हटवाल, सौरभ चौहान आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!