आस्था: शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आईए, पूजा अर्चना करें: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज–

by | Dec 31, 2023 | आस्था, चमोली, संस्कृति | 0 comments

चारधाम शीतकालीन यात्रा हुई संपन्न, स्वामी अविमु​क्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने की योग ध्यान बदरी और नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना–

जोशीमठ: ज्योतिषपीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी के पावन सानिध्य में चार धामों की शीतकालीन पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा दल चौथे पड़ाव नृसिंह मंदिर और योग ध्यान मंदिर पहुंचा। यात्रा दल के पहुंचने पर स्थानीय लोगों एवम जनप्रतिनिधियों पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

यहां पहुंचने पर स्वामी जी ने जोशीमठ में भगवान नृसिंह, आदिगुरु शंकराचार्य जी एवं पांडुकेश्वर में कुबेर और उद्धव जी की शीतकालीन पूजा स्थल में पूजा अर्चना की।

ज्योतिष पीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि उन्होंने या यात्रा शुरू नही की, बल्कि सही जानकारी के अभाव में यात्री इन स्थलों में नही आ पा रहे हैं। सीटहो या ग्रीष्म काल इन धामों में पूजा अर्चना निरन्तर होती रहती है। सारी सुविधाएं हैं। इसलिए यात्रियों को बेहिजक आना चाहिए।

प्रवचन करते स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज-

इस अवसर पर ज्योर्तिमठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज ने बताया कि शीतकालीन पूजा स्थलों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में रविवार को तीर्थ यात्री दल ज्योर्तिमठ पहुंचा । मीडिया प्रभारी डॉक्टर बृजेश सती ने बताया कि सात दिवसीय यात्रा चारों धामों की शीतकालीन पूजा स्थलों की यात्रा के साथ ही संपन्न हो गई । इस यात्रा दल में विभिन्न राज्यों के सौ से अधिक यात्री सम्मिलित हुए।

ज्योतिर्मठ में विशेष पूजा करते भक्तगण-

इस अवसर पर ज्योर्तिमठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, विशेष कार्धिकारी कैप्टन अरविंद सिंह ,यमुनोत्री धाम के रावल अनुरूद उनियाल, प्रकाश रावत, ब्रह्मचारी स्रवानंद, उमेश सती, समीर डिमरी,कुशलानंद बहुगुना विष्णुप्रियानंद,अंशुल भूजवान, सौरभ राणा, हरीश डिमरी,ललीत थपलियाल, देवेश्वरी शाह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!