चमोली। जनपद में वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को देर शाम बगोली-चूला मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक गिरधारी सिंह नेगी पुत्र अवतार सिंह, ग्राम पूर्णा, बगोली निवासी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वाहन को बैक करते वक्त यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर शव को खाई से सड़क पर निकाला गया। यह घटना पूर्णा गांव के समीप हुई। दुर्घटना के बाद से पूर्णा गांव में मातम पसरा हुआ है।