चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर चमोली मुख्य बाजार में गोपेश्वर मार्ग पर मिष्ठान भंडार में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर है कि कोई भी व्यक्ति दुकान के सामने तक नहीं जा पा रहा है। आग लगने से दुकान में लाखों की सामग्री नष्ट हो गई है। दुकान में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग के वाहन को सूचित किया गया है। बृहस्पतिवार को अचानक दोपहर में दुकान में आग भड़क उठी।